ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था परखी

उरई | भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को जनपद मुख्यालय स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस (प्रथम एवं द्वितीय) का प्रस्तावित मासिक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम लॉग-बुक का अवलोकन कर आवश्यक टिप्पणियां अंकित कीं।

निरीक्षण के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में स्थापित सीसीटीवी मॉनीटर सिस्टम का अवलोकन किया तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित प्राप्त हो रही शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल सेंटर कक्ष एवं विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतों की स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित कर्मचारियों को शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, प्रधान सहायक प्रवीन पाण्डेय, ईवीएम सहायक तलहा मज़हर सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a comment