सपनों की राह पर मौत का कहर: डंपर ने पिता-माता-बेटी को रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत

उरई।
बेटी को उज्ज्वल भविष्य की दहलीज़ तक पहुँचाने निकला एक खुशहाल परिवार रास्ते में ही काल का ग्रास बन गया। माधौगढ़ निवासी चंद्रपाल पुत्र छोटेलाल, उनकी पत्नी राजश्री और बेटी अर्पिता की एक भीषण सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

परिजन बेटी अर्पिता को JEE मेन की परीक्षा दिलाने मोटरसाइकिल से परीक्षा केंद्र जा रहे थे। तभी ग्वालियर के बिजौली के पास पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों डंपर के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी हृदय विदारक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा अचानक हुआ और किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। सड़क पर बिखरे सामान और शवों को देख मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

इस दर्दनाक हादसे ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि बेटी के सपनों, माता-पिता की उम्मीदों और एक पूरे घर की खुशियों को हमेशा के लिए कुचल दिया। घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a comment