https://youtu.be/267Ze3ZCees

उरई।
जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख़्त रुख अपनाते हुए एक बार फिर तत्परता का परिचय दिया है। दिनांक 21 जनवरी 2026 को थाना रामपुरा पर प्राप्त तहरीरी सूचना के आधार पर छेड़छाड़ की घटना में आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।

पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि उनकी पुत्री के साथ ग्यानेन्द्र पुत्र विजय शंकर, निवासी ग्राम टीहर, थाना रामपुरा, जनपद जालौन द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना विलंब किए संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले से जुड़े साक्ष्य एवं तथ्यों के आधार पर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत हुआ है।

Leave a comment