अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, टाउन हॉल से रेलवे स्टेशन तक सड़कें हुईं आज़ाद

उरई।
शहर की धमनियों में वर्षों से जमे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने सख़्त रुख़ अख़्तियार कर लिया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया, जिससे शहर की सड़कों ने एक बार फिर राहत की साँस ली।

नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने टाउन हॉल से रेलवे स्टेशन तक सड़क किनारे फैले अवैध अतिक्रमण को हटाकर मार्ग को अतिक्रमण-मुक्त किया। अभियान के दौरान ठेले, गुमटी, अस्थायी निर्माण तथा सड़क व पटरियों पर बने अवरोधों को हटाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था फिर से पटरी पर लौट आई।

कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों से कुल 50 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। जनहित एवं यातायात सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि भविष्य में पुनः अतिक्रमण पाए जाने पर और सख़्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी कहा कि नगर को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा

अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद एवं लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

Leave a comment