राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बिना नंबर प्लेट वाहनों पर चला अभियान

उरई, 23 जनवरी 2026 (सू०वि०)।
‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अंतर्गत आज जनपद जालौन में बिना नंबर प्लेट, कूट रचित नंबर प्लेट, माल वाहनों एवं यात्री वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए चालान किए गए

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रथम दल द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर सघन वाहन जांच की गई। जांच के दौरान बिना वैध नंबर प्लेट, कूट रचित नंबर प्लेट तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करते पाए गए वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान वाहन चालकों को एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने, ओवरलोडिंग न करने, माल वाहनों में सवारी न बैठाने, तथा रात्रि व कोहरे के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन संचालन करने की सलाह दी गई। इसके साथ ही सुरक्षित परिवहन को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया।

अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील की कि वे समस्त वैध प्रपत्रों के साथ वाहन चलाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवरस्पीड व गलत दिशा में वाहन संचालन से बचें, क्षमता से अधिक सवारियां न ढोएं तथा कोहरे के समय वाहन की गति सीमित रखें। कोहरे में दृश्यता कम होने पर वाहन को किसी सुरक्षित स्थान या पेट्रोल पंप पर खड़ा करने की सलाह भी दी गई, जिससे किसी भी अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके।

अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य नियमों की भी जानकारी दी गई और आमजन से सुरक्षित यातायात में सहयोग की अपील की गई।

Leave a comment