मुख्य अभियंता के.पी. खान ने अफसरों को दिया सख्त संदेश— हर घर तक पहुंचे बिल राहत योजना
उरई।
विकास भवन स्थित महारानी लक्ष्मीबाई सभागार में सोमवार को विद्युत विभाग की अहम समीक्षा बैठक उस वक्त गंभीर हो गई, जब झांसी मंडल के मुख्य अभियंता इं. के.पी. खान ने साफ शब्दों में कहा— बिजली उपभोक्ता परेशान न हों, और विभाग को उसका पूरा राजस्व मिले, यही लक्ष्य है।
बैठक में विद्युत बिल राहत योजना के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए मुख्य अभियंता ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के मामलों में लंबित बिलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए, ताकि राजस्व बढ़े और व्यवस्था भी सुधरे।
मुख्य अभियंता ने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए लाइनमैनों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निगरानी रखने, फाल्ट की संख्या कम करने और ट्रांसफार्मरों के फुंकने की घटनाओं पर सख्त नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में खंडवार एसडीओ और अवर अभियंताओं से बिल राहत योजना की प्रगति, बिजली चोरी के मामलों में की गई कार्रवाई और उससे प्राप्त राजस्व की विस्तृत जानकारी ली गई। श्री खान ने दो टूक कहा कि ईमानदारी और मेहनत से काम हुआ तो ही योजना सफल होगी और आमजन को असली राहत मिलेगी।
उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा से कार्य करें,considering कि विद्युत बिल राहत योजना से ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा मिल सके और विभाग की साख भी मजबूत हो।







Leave a comment