रफ्तार का कहर: डकोर में दो डंपरों की भीषण भिड़ंत, चालक की हालत नाजुक

डकोर (जालौन)।
तेज रफ्तार ने एक बार फिर सड़क पर तबाही मचा दी। डकोर कोतवाली क्षेत्र के जैसारी कला के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने आगे चल रहे दूसरे डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों डंपर क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे में डंपर चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद चालक केबिन में फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों के अनुसार, घायल चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल चालक की पहचान फिरोजाबाद जनपद के शिवरा गांव निवासी के रूप में की गई है। दूसरे घायल का भी अस्पताल में उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना के बाद कुछ देर तक मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने सुचारू कराया।

पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है


Leave a comment