”
उरई | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद जालौन में आज यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया। दिनांक 24 जनवरी 2026 को बिना नम्बर प्लेट, कूट रचित नम्बर प्लेट, मालवाहक एवं यात्री वाहनों के विरुद्ध सघन जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करते पाए गए वाहनों पर नियमानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए चालान किए गए।
इससे पूर्व 23 जनवरी 2026 की रात्रि में उपजिलाधिकारी जालौन हेमन्त पटेल के नेतृत्व में परिवहन विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मालवाहक वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 03 ओवरलोड वाहन पकड़े गए, जिन्हें थाना कोतवाली जालौन में पुलिस अभिरक्षा में निरुद्ध किया गया। इनमें से 02 वाहन ओवरलोड के साथ-साथ एन.आर. (बिना पंजीकरण/अनियमित) पाए गए, जिनके विरुद्ध खनिज विभाग द्वारा विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
दिनांक 24 जनवरी 2026 को सुरेश कुमार (वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी – प्रशासन/प्रवर्तन) एवं राजेश कुमार (सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी – प्रवर्तन) के नेतृत्व में प्रथम दल द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाकर वाहनों की जांच की गई। बिना नम्बर प्लेट, कूट रचित नम्बर प्लेट एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान किए गए।
अभियान के दौरान वाहन चालकों को एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगवाने, ओवरलोड माल न ढोने, मालवाहनों में सवारियां न बैठाने तथा रात्रि एवं कोहरे के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन संचालन करने की सलाह दी गई।
साथ ही वाहन चालकों को सुरक्षित परिवहन के प्रति जागरूक करते हुए अपील की गई कि वे—
- समस्त वैध प्रपत्रों के साथ वाहन चलाएं
- नशे की हालत में वाहन न चलाएं
- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें
- ओवरस्पीड एवं गलत दिशा में वाहन न चलाएं
- बिना नम्बर प्लेट वाहन का संचालन न करें
- क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं
- कोहरे में गति सीमा कम रखें
- दृश्यता अत्यधिक कम होने पर वाहन सुरक्षित स्थान (पेट्रोल पम्प आदि) पर खड़ा कर दें
अभियान के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य नियमों की भी विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
संदेश स्पष्ट है—नियमों का पालन ही सुरक्षित यात्रा की सबसे मजबूत गारंटी है।







Leave a comment