“कोंच पुलिस की तत्परता से अपहृता बरामद, आरोपी हिरासत में

उरई -कोंच | दिनांक 20 जनवरी 2026 को आवेदक द्वारा कोतवाली कोंच में तहरीरी सूचना दी गई कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री को रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर, पुत्र रिजवान मंसूरी, निवासी मोहल्ला जवाहर नगर, कोतवाली कोंच, जनपद जालौन बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।

सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली कोंच पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

पुलिस की सक्रियता से अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया है। अपहृता का चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने के उपरांत उसके बयान हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रकरण में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कोंच द्वारा आवश्यक जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि मामले में विधिक प्रक्रिया के अनुरूप सख्त कार्रवाई की जा रही है और पीड़िता की सुरक्षा एवं न्याय सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है।

Leave a comment