उरई | 24 जनवरी 2026 (सू.वि.)
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राजकीय पालीटेक्निक उरई (जालौन) आज गौरव, स्मृतियों और संकल्प का साक्षी बना। परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में सदर विधायक उरई श्री गौरीशंकर वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि उत्तीर्ण छात्र–छात्राओं को डिप्लोमा प्रमाण-पत्र वितरित किए।
समारोह की शुरुआत प्रधानाचार्य नीरज जोशी द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत से हुई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। दीप की लौ के साथ ही शिक्षा, संस्कार और आत्मनिर्भरता का संदेश भी पूरे सभागार में फैल गया।
अपने संबोधन में श्री गौरीशंकर वर्मा ने भावुक स्वर में कहा कि वे स्वयं वर्ष 1989 के राजकीय पालीटेक्निक उरई के पासआउट छात्र हैं और आज उसी संस्थान में विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित करना उनके लिए गर्व और हर्ष का क्षण है। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा आज केवल रोजगार का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और स्वरोजगार की मजबूत नींव है।
इस अवसर पर विधायक ने अपने कर-कमलों से “पालीटेक्निक चलो अभियान” का भी शुभारम्भ किया, जिससे तकनीकी शिक्षा के प्रति युवाओं को प्रेरित किया जा सके।
प्रधानाचार्य नीरज जोशी ने संस्थान की उपलब्धियों, शैक्षिक वातावरण और दीक्षांत समारोह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
समारोह में प्रतिभा पंडित, राघवेन्द्र, संजीव अग्रवाल, ऋषिकांत त्रिपाठी, गौसुद्दीन, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, मनोज कुमार अहिरवार, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, रमाकान्त अहिरवार, प्रकाश गुप्ता सहित शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
दीक्षांत समारोह न केवल प्रमाण-पत्र वितरण का अवसर रहा, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि जहाँ से यात्रा शुरू होती है, वहीं लौटकर दूसरों को दिशा देना सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।







Leave a comment