माधौगढ़-नगर पंचायत माधौगढ़ के वार्ड संख्या 10 में विजय बाबा के मकान से अस्पताल गेट तक कराए जा रहे नाला निर्माण में घटिया ईंटों के इस्तेमाल का मामला सामने आने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी से यह साफ जाहिर हो रहा है कि पूरे प्रकरण में केवल औपचारिकता निभाई जा रही है।
कुछ दिन पूर्व स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर सभासद एवं जिला योजना समिति सदस्य अरविंद सिंह सेंगर ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने नाले में प्रयुक्त की जा रही तीन नंबर (घटिया) ईंटों को हाथ से तोड़कर उनकी खराब गुणवत्ता को सार्वजनिक रूप से उजागर किया। निरीक्षण के समय मौजूद स्थानीय लोगों ने भी निर्माण में बरती जा रही लापरवाही पर तीव्र नाराजगी जताई थी।
निरीक्षण के बाद भी न तो निर्माण कार्य रोका गया और न ही संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई की गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई और दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण के कारण नाले की मजबूती और उसकी दीर्घकालिक उपयोगिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा यह दावा किया गया था कि नाला निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों को खोखला साबित कर रही है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह नाला भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में कोंच नगर पालिका क्षेत्र में भी घटिया निर्माण के चलते नाला क्षतिग्रस्त होने की घटना सामने आई थी। कोंच नगर पालिका और माधौगढ़ नगर पंचायत—दोनों की अधिशासी अधिकारी एक ही होने के कारण अब जनता की नजरें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।
इस पूरे मामले पर अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव ने बताया कि उन्हें सभासद द्वारा शिकायत की गई थी, जिस पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अवर अभियंता अनिल कुमार को निर्देशित किया था कि गुणवत्ता विहीन कार्य किसी भी कीमत पर न होने पाए। कई बार फोन करने के बावजूद अभी तक उनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद निर्माण कार्य में अनियमितताएं जारी रहती हैं, तो उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच समिति गठित कराने की कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment