जिम्मेदारों की लापरवाही पर अधिकारी मौन**
जालौन।
नदीगांव ब्लॉक अंतर्गत आने वाले रूपपुरा गांव की गौशाला में इन दिनों घोर अव्यवस्थाओं का आलम है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गौशाला में व्याप्त लापरवाही के चलते कई गायों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी इस ओर कोई ठोस कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला की जिम्मेदारी जिन लोगों को सौंपी गई है, वे अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। न तो गायों को समय पर भूसा-चारा उपलब्ध कराया जा रहा है और न ही उनके बैठने अथवा ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था की गई है। बीते दिनों कड़ाके की ठंड के दौरान गौशाला में कई गायों की मौत हो गई, लेकिन पूरे मामले को आनन-फानन में दबाने का प्रयास किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि गौशाला में गायें इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। भूसा-चारे के स्थान पर गांव की खराब और सड़ी-गली करब गायों को खिलाई जा रही है, जो उनकी सेहत के लिए गंभीर खतरा बन रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। अब देखना यह होगा कि वरिष्ठ अधिकारी गौशाला की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों पर क्या कार्रवाई करते हैं या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।





Leave a comment