सिरसा कलार।
महेवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिम्हारा काशिमपुर की प्रधान दीप्ति राठौर को पंचायत में कराए गए उत्कृष्ट विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा युवाओं के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए किए गए समर्पित प्रयासों के चलते दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का अवसर मिला। इस अवसर पर उन्हें दूसरी बार सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि महिला प्रधान होने के बावजूद दीप्ति राठौर ने ग्राम पंचायत के प्रत्येक दायित्व का स्वयं नेतृत्व करते हुए निर्वहन किया। ग्राम में आयोजित बैठकों, कार्यक्रमों अथवा विकास कार्यों में उन्होंने किसी प्रतिनिधि को आगे न कर स्वयं सक्रिय भूमिका निभाई। इसी सक्रियता और प्रतिबद्धता का परिणाम रहा कि पंचायत में अनेक विकास कार्य समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरे हुए।
प्रधान दीप्ति राठौर द्वारा युवाओं के स्वास्थ्य संवर्धन और उनके भविष्य को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की गईं। नौनिहालों और युवाओं को स्मार्टफोन की लत से दूर रखने के उद्देश्य से खेलकूद और व्यायाम से जुड़ी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। साथ ही ग्राम में निःशुल्क लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है, जहां युवा छात्र-छात्राएं आकर अध्ययन कर सकेंगे।
इन उल्लेखनीय विकास कार्यों और जनहित में की गई पहल के चलते दीप्ति राठौर को 26 जनवरी की परेड में पुनः शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। इसी क्रम में ग्राम पंचायत प्रमुखों के अभिनंदन समारोह में उन्हें प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, केंद्रीय राज्य मंत्री, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।
इस सम्मान से न केवल ग्राम सिम्हारा काशिमपुर, बल्कि पूरे क्षेत्र और जिले का नाम रोशन हुआ है। ग्रामवासियों और क्षेत्रीय लोगों में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष और गर्व का माहौल है।





Leave a comment