जालौन।
‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रथम दल द्वारा आटा क्षेत्र में सघन प्रवर्तन एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान राँग साइड ड्राइविंग, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन संचालन तथा बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की गई और नियम विरुद्ध पाए गए वाहनों के चालान काटे गए।
प्रवर्तन कार्रवाई के साथ-साथ एआरटीओ राजेश कुमार ने वाहन चालकों एवं राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सबसे बड़ा उपाय है। नियमों की अनदेखी न केवल स्वयं के लिए, बल्कि पूरे परिवार के लिए गंभीर संकट खड़ा कर सकती है, जो सड़क दुर्घटनाओं के बाद सामने आता है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के पालन से ही सुरक्षित समाज और विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो सकती है।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जो दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाते पाए गए, उन्हें परिवहन विभाग की ओर से सम्मानित भी किया गया। वहीं बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के चालान काटते हुए उन्हें कठोर चेतावनी दी गई।
एआरटीओ प्रवर्तन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाना, तेज गति, स्टंट करना अथवा किसी भी प्रकार का यातायात नियम उल्लंघन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई चालक नियमों की अनदेखी करते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा और वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर गंभीरता दिखाई दी। परिवहन विभाग ने पुनः सभी से अपील की कि सड़क पर सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।






Leave a comment