सुशील श्रीवास्तव
जालौन-उरई । बारिश के मौसम में जल निगम द्वारा पाइप लाइन को बिछाने के लिए जेसीबी मशीन से रास्ते को खोद दिया गया। बारिश होने पर जहां गड्ढों में पानी भर गया। वहीं, आवागमन के लिए रास्ता भी बंद हो गया। मोहल्ले के लोगों ने बारिश के मौसम में काम न कराए जाने एवं खोदे गए गड्ढों को बंद कराने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला गणेशजी में जल निगम द्वारा पानी की पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य किया जाना है। रविवार की दोपहर जेसीबी मशीन के साथ कर्मचारी गड्ढे खोदने के लिए पहुंच गए। जब जेसीबी मशीन वहां पहुंची तो मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बारिश का मौसम चल रहा है। पानी बरसने से एक ओर जहां जलभराव हो जाता है तो दूसरी ओर निकलने के लिए भी रास्ता नहीं बचेगी। इसके बाद भी कर्मचारी नहीं माने और उन्होंने सड़क खोदने का कार्य शुरू कर दिया। मोहल्ले में रमेश मिश्रा के मकान से कालिंद्री टाकीज तक सड़क खोद दी गई। इसी दौरान अचानक पानी बरसने लगा और खोदे गए गड्ढों में पानी भर गया। साथ ही सड़क खोदने से निकले मलवे को सड़क के दोनों ओर एकत्रित कर दिया गया। जिससे इस सड़क से होकर आवागमन बंद हो गया है। वहीं जेसीबी से हुई खुदाई से सड़क से निकली लोगों की पाइप लाइनें भी टूट गई। जिससे पानी की किल्लत हो गई। मोहल्ले के निवासी राजीव मोहन मिश्रा, अमित तिवारी, छुटंके, अतुल कुमार आदि ने बताया कि बारिश के मौसम में कर्मचारियों को सड़क खोदने के लिए मना किया गया था। इसके बाद भी कर्मचारी नहीं माने। सड़क खोदने से जहां जलभराव हुआ है तो दूसरी ओर सडक के दोनों ओर मलवा होने से घरों के बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। इसके अलावा जेसीबी मशीन से लोगों के घरों में पेयजल आपूर्ति के लिए निकली पाइप लाइनें भी टूट गई हैं। जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठााना पड़ा है। उन्होंने जल निगम के उच्चाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि खोदी गई सड़क को पाइप लाइन बिछाकर जल्द दुरूस्त कराया जाए और बाकी का कार्य बारिश बंद होने के बाद किया जाए। इस बाबत जल निगम के जेई अनमोल कुमार ने बताया कि पाइप लाइन खोदी गई है \ इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। वह पता कर रहे हैं यदि घरों की पाइप लाइन टूटी हैं तो उन्हें भी ठीक कराया जाएगा।