उरई । राजकीय मेडिकल कॉलेज मेँ स्थापित दोनों ऑक्सीजन प्लाटों का शुक्रवार को मॉकड्रिल हुआ। मॉकड्रिल के दौरान सभी व्यवस्था दुरुस्त मिली। राजकीय मेडिकल कालेज उरई में शासन के निर्देशानुसार ऑक्सीजन प्लांटो का मॉकड्रिल शुक्रवार को हुआ। कोविड महामारी के प्रबंधन हेतु जनपद में केन्द्र सरकार की पी०एम० केयर योजना तथा विभिन्न पब्लिक सेक्टर यूनिट्स एवं कॉर्पोरेट सोशल रिस्पान्सबिलटी फंड्स इत्यादि के माध्यम से आक्सीजन प्लांट्स स्थापित किये गये थे। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में स्थापित आक्सीजन प्लांट्स की कियाशीलता का आकलन मॉकड्रिल के माध्यम से किया जाता है। एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ० डॉ अश्विनी जनपद जालौन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० डी०के० भिटौरिया एवं मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत निरंजन के द्वारा समस्त प्लांट की क्रियाशीलता को देखा गया। सभी प्लांट क्रियाशील पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत निरंजन ने बताया कि 960 एलपीएम के दो पीएसए प्लांट, 600 डी टाइप बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 100 बी टाइप छोटे ऑक्सीजन के सिलेंडर चिकित्सालय मेँ है। मोकड्रिल के समय ऑक्सीजन प्लांट मेँ कार्यरत कर्मी भी उपस्थित रहे।