जालौन-उरई । दशम योग दिवस तहसील परिसर में तहसीलदार जालौन शिरीष मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में योगाचार्य डॉक्टर रमन, विवेक सिंह व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी डॉक्टर पूजा राजपूत की देखरेख में योग की विभिन्न कक्षाएं संचालित की गईं।
भारत विकास परिषद की स्थानीय प्रमुख शाखा की टीम ने अध्यक्ष मृत्युंजय श्रीवास्तव सचिव , प्रेम कुमार गुप्ता कल्लू के नेतृत्व में नगर में तहसील परिसर में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा द्वारा सभी नागरिकों को फलों का वितरण भी किया गया। फल वितरण के कार्य में अश्विनी द्विवेदी , पंकज गर्ग, राजकुमार सोनी ,इंद्रपाल सिंह मिक्कू, संतोष सोनी वीआईपी, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष पवन अग्रवाल, धीरज बाथम जिलाध्यक्ष, वाचस्पति मिश्र योगाचार्य, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी, डॉ अनीस आदि ने फल वितरण में सहयोग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ भूपेंद्र पटेल ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि नियमित योग द्वारा हम निरोगी व दीर्घ आयु प्राप्त कर सकते हैं।