उरई | पुलिस को मोटर साइकिल चोरी के एक बड़े गिरोह को भेदने की जोरदार सफलता मिली है | उरई कोतवाली , आटा थाना और एस ओ जी के संयुक्त ओपरेशन में संकट मोचन मंदिर के पास पक्की सुरागरशी के आधार पर पुलिस ने रईसी शौक के मारे 5 नव युवक बाईकर्स दबोच डाले जिनकी निशानदेही पर 11 चोरी की मोटर साइकिल जब्त की गयीं |
पकडे गए चोरों का विस्तृत आपराधिक इतिहास बताया गया है | आरोपितों के नाम हैं – 23 वर्षीय प्रवेश विश्वकर्मा उर्फ़ छोटू निवासी थाना आटा जिला जालौन , 19 वर्षीय सूर्यांश पांचाल उर्फ़ सूर्या निवासी खरका थाना डकोर , 19 वर्षीय आकाश राजपूत निवासी सुनहटा थाना आटा , 25 वर्षीय राहुल बरार निवासी मोहल्ला चुर्खी बाईपास उरई और 25 वर्षीय अनूप कुमार बरार निवासी मोहल्ला चुर्खी बाईपास उरई | आरोपितों के घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थे लेकिन शौक रईसजादों को मात करने वाले थे जिन्हें पूरा करने के लिए इन्होने जरायम का रास्ता पकड लिया |
जब्त की गयीं मोटर साइकिलों के बारे में आरोपितों से हुई पूंछताछ में 3 के बारे में पता चला है | इनमें से एक जालौन कसबे से , एक उरई कोतवाली क्षेत्र से और एक नबाबाद झांसी से चोरी की गयी थी | एनी बरामद मोटर साइकिलों के बारे में पूंछताछ अभी जारी है | इस कामयाबी में आटा थानाध्यक्ष ए के सिंह का मुख्य योगदान बताया गया है |