back to top
Thursday, November 21, 2024

उन्नत प्रौद्योगिकी और नवाचार अनुसन्धान के एकीकरण से लाभान्वित होगी भावी पीढ़ी: डॉ. आर.के. सिन्हा 

Date:

Share post:

 

 

 

 

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट और न्यूयार्क की सिटी यूनिवर्सिटी के बीच समझौता

 

नई दिल्ली । इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (IISSM) के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व सांसद डॉ. आर. के. सिन्हा ने कहा कि आईआईएसएसएम और न्यूयार्क की सिटी यूनिवर्सिटी के बीच हुए करार (MOU) से दोनों देशों के छात्र लाभान्वित होंगे। उन्नत प्रौद्योगिकी और नवाचार अनुसन्धान के एकीकरण से हमारा लक्ष्य ऐसी विस्तृत रणनीति बनाना है ताकि भावी पीढ़ियों को अधिक सुरक्षित पर्यावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थान मिलकर दो साल का कोर्स कराएंगे। CUNY CREST ( The City University of New York and Remote Sensing Earth System) के साथ सहयोग करना हमारा सतत विकास करने वाले समुदाय का निर्माण करने के प्रयासों में अहम कदम होगा। डॉ. सिन्हा आज यहाँ कान्स्टीट्यूशनल क्लब में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस भागीदारी से CUNY CREST और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (IISSM) का लक्ष्य अपनी शक्ति और विशेषज्ञता का लाभ ज्ञान, शैक्षणिक अवसरों को आगे बढ़ाने, सामुदायिक सहभागिता और बड़ी चुनौतियों का समाधान करने के जो मुख्य मुद्दों से जुड़े हैं, उनमें  पृथ्वी की प्रणाली, सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, सुरक्षा प्रबंधन परिवर्तन और अन्य वर्तमान वैश्विक विषयों  जिन पर एक साथ काम किया जा सकता है। इस सहभागिता में संयुक्त रूप से शोध करना स्त्रोतों और  छात्रों का आदान प्रदान, कार्यशाला, वेबिनार का आयोजन, पाठ्यक्रम लागू करना, दौरे का आयोजन तथा सहकारी गतिविधियाँ संचालित करना है, ताकि नवाचार व उत्कृष्टता को बढ़ावा दिया जा सके। स्थानीय तथा वैश्विक स्तर पर  समाज को बेहतर बनाने, चुनौतियों का सामना, भविष्य के लिए अधिनायकों और विशेषज्ञ तैयार करने के लिए दोनों संस्थान परस्पर योगदान देंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिका की यह यूनिवर्सिटी 178 वर्ष पुरानी है, जिसने 17 नोबेल पुरस्कार विजेता दिए हैं ।

 

न्यूयार्क में हुए समझौते के दौरान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (IISSM)  की ओर से डॉ. रवीन्द्र किशोर सिन्हा, प्रो. संतोष कुमार और कर्नल रोहित देव तथा सिटी यूनिवर्सिटी न्यूयार्क की तरफ से डॉ. एलेक्स कौजिस, डॉ. आरडी वाल्सर, डॉ. शकीला मर्चेंट और डॉ रेजा खानविल्वर्दी मौजूद रहे।  इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (IISSM)  के प्रतिनिधिमंडल ने वहां के विशिष्ट व्यक्तियों, प्रबन्धन और CUNY CREST के छात्र समुदाय व शिक्षकों के साथ सद्भावपूर्ण वातावरण में बातचीत भी की। डॉ. सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने जनून को हमेशा बनाये रखने पर बल दिया। इस अवसर पर प्रो. संतोष कुमार ने कहा कि यह समझौता वैश्विक स्तर पर सुरक्षा के मानकों को बेहतर बनाने के हमारे मिशन में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

ऐसी उम्मीद जताई गयी कि मानव निर्मित और प्राकृतिक कारणों से होने वाली आपदा का सामना करने व इससे होने वाली जान माल की हानि को कम करने के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

तितली को नहीं मधु मक्खी को अपना आदर्श बनाएं , पंख और डंक दोनों से लैस हों लड़कियाँ

  उरई |  स्त्री शक्ति की परिचायक वीरांगना लक्ष्मीबाई जयंती के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई...

जल बचत के लिए छात्र छात्राओं ने सौगंध उठायी

  उरई | मरगाया, अलीपुर, हाँसा, उदनपुर आदि ग्रामों के स्कूलों में  यूनोप्स के द्वारा आयाजित जल उत्सव कार्यक्रम...

अल्पसंख्यक दिवस पर गुंजाया भाईचारे का पैगाम 

उरई. जिला एकीकरण समिति के तत्वावधान में आयोजित सभा में समाज़ के विभिन्न घटकों के बीच सौहार्द को...

जीआईसी में मिला युवक का शव,हत्या की आशंका

  माधौगढ़-उरई | बंगरा के  जीआईसी इंटर कॉलेज के मैदान में सुबह युवक का शव मिला। जिसमें हत्या की...