उरई | स्वाधीनता दिवस का पावन राष्ट्रीय पर्व जिले में धूमधाम से जोश खरोश के साथ मनाया गया | मुहल्ला तिलक नगर में हलीम कालेज कानपुर के शिक्षक उवैश अंसारी के निर्माणाधीन मकान तिरंगा हाउस में इस उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ठिलिया –रिक्शे वालों , राज कामगारों , बुनकरों , शायरों , निजी कार्यशालाओं के कर्मियों , पटरी दुकानदारों , असंगठित कामगारों और बड़ी मात्रा में गृहणियों ने भाग लिया |
एक और दिलचस्प बात यह रही कि झंडे की डोर पांच साल की बेटी मायशा ने खींची \ उन बच्चों ने जिन्हें अन्य मंचों पर मौक़ा नहीं मिलता उन्होंने शानदार कार्यक्रम पेश किये | समाज के उपेक्षित वर्ग के लिए डिजायन हुआ | यह आयोजन हर कहीं चर्चा का विषय रहा \ उवैश अंसारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों को निरंतरता के साथ जारी रखा जाएगा | व्यवस्था डाक्टर लईक , जमाल छोटू , मुन्ना अंसारी , मुन्ना भाई , आरिफ कादरी , मास्टर इरफ़ान , जुबैर आलम आदि ने सम्हाली |