जालौन –उरई । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई जालौन की संयुक्त बैठक नवीन सीनियर बालिका विद्यालय (कंपोजिट) जालौन में रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश रजक ने की व संचालन नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार ने किया। बैठक में प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, जिला महामंत्री इलयास मंसूरी का भी पाथेय प्राप्त हुआ।
बैठक की शुरुआत मौजूद अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ की गई।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार रजक द्वारा आगामी सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने बीएसए द्वारा बिना ठोस आधार के बिना जांच के नियमविरुद्घ तरीके से विद्यालय में मौजूद और विभागीय निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के प्रशिक्षण में गए रामपुरा ब्लॉक के शिक्षकों के वेतन रोकने और शिक्षकों को वेतन बहाल करने का झूठा आश्वासन देने की आलोचना की गई। नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार ने कहा कि डीबीटी पेंडेंसी के कारण जिन शिक्षकों के वेतन रोके गए हैं उन्हें किसी भी मध्याम से वेतन अवरुद्ध आदेश उपलब्ध नहीं कराया गया है जिससे जानकारी के अभाव में डीबीटी पेंडेंसी खत्म होने के बावजूद स्पष्टीकरण न दे पाने के कारण उनका माह अगस्त का वेतन बहाल नहीं हो सका है। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि इस संबंध में संगठन उचित कदम उठाते हुए शिक्षकों को न्याय दिलाने का काम करेगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्दोष शिक्षकों का शोषण किए जाने की शिकायत बेसिक शिक्षा मंत्री से करने हेतु शीघ्र प्रदेश नेतृत्व को पत्र लिखने की बात कही। ब्लॉक उपाध्यक्ष अनुराग याज्ञिक ने आरटीई की गलत व्याख्या कर प्राथमिक विद्यालयों में 150 से कम छात्र संख्या पर और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 100 से कम छात्र संख्या पर प्रधानाध्यापकों को हटाने की अन्यायपूर्ण नीति का पुरजोर विरोध किया गया और विभागीय योजना के तहत पूर्व में छात्र संख्या के मानक के बिना अंग्रेजी मध्यम के विद्यालयों में भेजे गए एक प्रधानाध्यापक व चार सहायक अध्यापक को समायोजन नीति से मुक्त रखने की मांग की गई। नगर कोषाध्यक्ष पवन प्रजापति ने नगर जालौन का पूर्व में देय एचआरए बहाल कराने की मांग पुनः उठाई। ब्लॉक महामंत्री अभिषेक पुरवार ने आधार कार्ड संशोधन में जन्म प्रमाण पत्र की अनिवार्यता होने के कारण अभिभावकों द्वारा नए आधार कार्ड बनवाने और आधार कार्ड में संशोधन में होने वाली परेशानी के की चर्चा की गई और न्याय पंचायत स्तर पर आधार कार्ड कैंप लगाए जाने की मांग की गई। ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना ने शिक्षकों के चयन वेतनमान समय से स्वीकृत कराने की मांग की। ब्लॉक कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह ने शिक्षकों को रंजिशन साजिश के तहत झूठे मामलों में फंसाने की आलोचना की और इस संबंध में संगठन से आवश्यक पत्राचार करने की मांग की। ब्लॉक संयुक्त मंत्री कृष्ण कुमार ने विद्यालयों में जलभराव की समस्या के कारण विद्यालय संचालन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की और जलभराव की समस्या अतिशीघ्र दूर कराने की मांग की।
बैठक में नगर जालौन संरक्षक शकील मु० अंसारी, महामंत्री कल्पना बाजपेयी, संगठन मंत्री शेख इश्हाक, उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, नितेंद्र सिंह, कैलाश बाबू, रंजना श्रीवास्तव, अटल कुमार आदि मौजूद रहे।