माधौगढ़-विधुत विभाग का कैलोर से लेकर जमरेही मौजे तक खंभो से विधुत तार चोरी हो गया,बल्कि खम्बे भी टूटकर जमीन पर गिरे हैं,लेकिन विभागीय अधिकारी कुम्भकरणी नींद में सोए हुए हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कई बार फोन लगाकर सूचना देने का प्रयास किया गया लेकिन अफसोस फोन नहीं उठाया गया न बैक किया गया। वहीं इंस्पेक्टर ने कहा कि विभाग लिखित सूचना देगा तो एफआईआर लिख देंगे।
विभाग का आश्चर्य तो देखिए अगर उपभोक्ता का कुछ हजार का बिल बकाया हो तो पूरा विभाग लाव लश्कर के साथ उसकी सामाजिक बेइज्जती कर लाइन कट कर देते हैं। पर उनके ही कीमती हजारों के तार चोरी हो गए पर अधिकारियों को होश न है। कैलोर पॉलिटेक्निक विद्यालय से लेकर जमरेही मौजे तक खंभो से लगभग 1 किलोमीटर तार चोरी कर लिए गए।सभी खम्भे भी गिरे हुए हैं। काफी नुकसान विभाग का हुआ है। कैलोर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय प्रताप सिंह ने एसडीओ और जेई को कई बार फोन लगाया लेकिन किसी ने न उठाया और न ही बैक किया। जबकि इंस्पेक्टर ने तहरीर न मिलने का हवाला दिया है।