उरई। बुढ़वा मंगल के दूसरे दिन जय महावीर समिति की ओर से आयोजित दंगल की शुरुआत सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर कराई। घटिया वाले महावीर मंदिर पाठकपुरा मे आयोजित दंगल को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। 21 हजार की इनामी कुश्ती आगरा के राजेश व कुरुक्षेत्र के अंकुश के बीच बराबरी पर रही। लोगों ने तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक गौरीशंकर बर्मा ने कहा कि दंगल में आए हुए सभी पहलवानों का वह तहेदिल से स्वागत करते हैं। इस एतिहासिक दंगल में प्रतिभाग करने के लिए आए सभी पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही यह आयोजन अगले वर्षों में और भव्यता के साथ होगा जिससे कि इसकी ख्याति दूर-दूर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि युवा कुश्ती में आकर अपना करियर बना सकते हैं इसके लिए उन्हें अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके बाद विधायक ने पहलवानों से परिचय प्राप्त किया और बाद में कुश्ती के शुरुआत कराई। 25 हजार रुपये की इनामी कुश्ती शोभित झींझक व अमित हरियाणा के बीच बराबरी पर छूटी। चार हजार की कुश्ती भूपेंद्र कुठौंदा व लोकेंद्र ताहरपुर के बीच हुई जिसमें भूपेंद्र विजयी रहे। तीन हजार की इनामी कुश्ती अरविंद हमीरपुर व रामजी कानपुर के बीच हुई जिसमें रामजी ने पहले ही दांव में अरविंद को पटखनी दे दी। कुश्ती को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पढ़ी। इस दौरान सुशील अवस्थी, नीरज पाठक, गिरीश अवस्थी, जितेंद्र त्रिपाठी, विजय चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।