उरई. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की अमर नायिका वीरांगना लक्ष्मी बाई की जयंती मंगलवार को जिला एकीकरण समिति के तत्वावधान में अत्यंत धूमधाम से मनायी गयी.घुड़सवार लक्ष्मी बाई, झलकारी बाई, सैन्य बाने में सेल्यूट करते नेताजी सुभाष चंद्र बोस, आंखों पर ऐनक लगाए अधनंगे फ़कीर महात्मा गांधी और स्वाधीनता संग्राम के अन्य नायकों के रुप में जीवन्त तरीके से सजे बच्चे और आगे आगे चलती राजसी लुक वाली बग्गी का यह दृश्य था इस अवसर पर नगर के मुख्य बाजार से हो कर जिला एकीकरण समिति के अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी के नेतृत्व में निकाली गयी शोभा यात्रा का जिसमें अपने अपने स्कूल का बैनर थामे छात्र भी बड़ी संख्या में शामिल थे.इस रैली के माध्यम से लोगों को देश भक्ति का प्रभावी सन्देश दिया गया. सड़क के दोनों किनारे भारी जन समूह शोभा यात्रा को देखने के लिए एकत्र था जिसकी भावुकता और रोमांच देखते ही बन रही थी.
कोंच बस स्टैंड के पास स्थित रानी लक्ष्मी बाई की अनन्य सहेली वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर गणमान्यो द्वारा माल्यार्पण के बाद शोभायात्रा प्रस्थित हुई. मार्ग में सरदार पटेल,महात्मा गांधी और भगत सिंह, राजगुरु और बटुकेश्वर दत्त की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया गया. शोभा यात्रा का समापन टाउन हाल स्थित रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया.
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी के नेतृत्व में पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी , प्रलुव्य निरंजन, अशोक राठौर, लक्ष्मण दास बबानी, डॉ सीपी गुप्ता युद्धवीर कंथरिया, अलीम सर, हाज़ी नसीरुद्दीनएडवोकेट , डॉ नरेश वर्मा,ओंकार ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह के अलावा पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश नागाइच व उनकी टीम के साथ मातृ शक्ति में शशि सोमेन्द्र, डॉ ममता स्वर्णकार,पूजा सेंगर, विटोली देवी आदि ने पूरे उत्साह के साथ शोभा यात्रा के पथ संचलन में सहभागिता की