अनिल शर्मा
बांदा । प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले ‘मुक्तिचक्र जनकवि केदारनाथ अग्रवाल साहित्य सम्मान’ से हिंदी के तीन कवियों को सम्मानित किया जाएगा। कुंवर रवीन्द्र (रायपुर, छत्तीसगढ़) को 2022, नवनीत पांडे (बीकानेर, राजस्थान) को 2023 तथा प्रज्ञा रावत (भोपाल, मध्यप्रदेश) को 2024 के लिए सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो कि इसके पहले डॉक्टर सुधीर सक्सेना (भोपाल), शंभु बदल (हजारीबाग, झारखंड), विजय सिंह (जगदलपुर, छत्तीसगढ़) तथा कौशल किशोर (लखनऊ) को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इस सम्मान का आरम्भ वर्ष 2018 में केदार जी के स्मृति दिवस पर किया गया। इस वर्ष भी उनके स्मृति दिवस 22 जून को सम्मान समारोह 2023-24 का आयोजन ‘मुक्तचक्र’ पत्रिका तथा जनवादी लेखक मंच, बांदा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
यह जानकारी पत्रिका के संपादक गोपाल गोयल तथा जनवादी लेखक मंच के सचिव प्रद्युम्न कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन केदारनाथ अग्रवाल की कर्मभूमि बांदा के जैन धर्मशाला, स्टेशन रोड पर 22 जून शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से किया गया है। इस अवसर पर तीनों कवि सम्मानित होंगे। समारोह के आमंत्रित वक्ता डॉक्टर सुधीर सक्सेना, डॉक्टर अजीत प्रियदर्शी (लखनऊ), डॉक्टर शशिभूषण मिश्र (बांदा), प्रेम नंदन (फतेहपुर), जवाहरलाल जलज, नारायण दास गुप्ता तथा कालीचरण सिंह (बांदा) हैं। इस मौके पर नवनीत पांडे और प्रज्ञा रावत के कविता पाठ का भी आयोजन है। बीज वक्तव्य युवा आलोचक उमाशंकर सिंह परमार देंगे। कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव प्रद्युम्न कुमार कुमार सिंह करेंगे तथा समापन और धन्यवाद ज्ञापन ‘मुक्तिचक्र’ के संपादक गोपाल गोयल की ओर से किया जाएगा।