उरई। भारत बांग्लादेश की टीमों में अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच 6 अक्तूबर से 12 अक्तूबर के बीच आयोजित होना है | सीरिज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा । इस मुक़ाबले में बीसीसीआई ने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जालौन (डीसीए जालौन) के संस्थापक व यूपीसीए के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम बाबू को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। 1970 की रजिस्टर्ड संस्था डीसीए जालौन के श्याम बाबू संस्थापक हैं जो पहले संस्था के सचिव और अध्यक्ष रहे और 1971 में यूपीसीए वर्किंग कमेटी के सदस्य और यूपीसीए के अपेक्स काउंसिल के सदस्य फिर उपाध्यक्ष और वर्तमान में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर है। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के क्रिकेट खिलाड़ियों ओर डीसीए के पदाधिकारियों में खुशी की लहर है। डीसीए के सचिव विकास कुमार ने बताया कि श्याम बाबू जी को अंतरराष्ट्रीय टी 20 मुकाबले में ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाने से स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी और डीसीए गर्व महसूस कर रहे हैं । उन्होने बताया कि भारत बंगलादेश मैचों की सीरिज में चेन्नई और कानपुर में दो टेस्ट मैच और उसके बाद ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में तीन टी20 मैच शामिल हैं। चेन्नई टेस्ट गुरुवार से शुरू हो गया है, जबकि कानपुर टेस्ट 27 सितंबर से शुरू होगा। पहला टी 20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में, दूसरा 9 अक्टूबर को दिल्ली में और तीसरा 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा।