उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य और कालपी व उरई विधायक उपस्थित थे | बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाये। कालपी विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी ने कुश्ती के आयोजन का प्रस्ताव रखा और विधायक निधि से कुश्ती के लिए तीन सिंथेटिक फ्लोर देने को कहा जो एक उरई स्टेडियम , एक पुलिस लाइन और एक कालपी में लगेगा | हैंडबॉल के सचिव विकास कुमार शर्मा और क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधि सदस्य सुरेश निरंजन भईया ने नगर विधायक गौरी शंकर से स्टेडियम में बच्चों को पीने के पानी के लिए मिनी आरो प्लांट और ग्राउंड को हरा भरा बनाए रखने के लिए स्प्रिंकलर सेट लगाए जाने की मांग की , जिसमें प्रथम चरण में आरो प्लांट देने की बात विधायक ने स्वीकार की । साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि स्टेडियम में नगर पालिका का शौचालय का रख रखाव दुरुस्त रखा जाएगा । इस मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्याम बाबू ने स्कूल ओलंपिक कराए जाने की बात रखी। इसके अलावा बघौरा में स्पोर्ट की डिजिटल लाइब्रेरी जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने बनाने का आश्वासन दिया और नगर के आस पास अंडर 19 के खेल के लिए एक क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने की बात रखी । पुलिस द्वारा डकोर में शूटिंग रेंज बनाया जा रहा है जहां प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। बैठक में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की आय की बढ़ोत्तरी पर विचार-विमर्श करते हुए जनप्रतिनिधियों व सक्षम लोगों से खेल सुविधाओं के विकास में सहयोग प्राप्त किया जाय। समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का स्थानीय स्तर पर मौका मिले। इस मौके पर जिला क्रीडाधिकारी शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा, बेसिक शिक्षा अधिकारी मलखम सिंह , राम सिंह सिकोरिया और हरेंद्र विक्रम सिंह सहित सभी संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।