उरई । राजकीय मेडिकल कालेज के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने 2 वर्ष पुराने घेघा से पीड़ित महिला का सफल ऑपरेशन कर तकलीफ भरी जिंदगी से निजात दिलाई।
प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद्र त्रिवेदी के निर्देशन में ईएनटी विभाग के चिकित्सकों नें सफल ऑपरेशन किया। सोशल मीडिया प्रभारी डॉ अरुण अहिरवार ने बताया कि जनपद हमीरपुर की निवासी मीरा देवी 45 वर्षीय के गले में थायरॉयड के घेघा (गोएटर) की गांठ थी। इस गांठ को बने 2 साल बीत गए थे। उन्होंने कई बड़े अस्पतालों में भी दिखाया। आयुष्मान कार्ड से इलाज कराया गया। गले में घेघा होने के अगला कारण मांस का बड़ा गोला बन गया था। प्राचार्य की देखरेख में ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने पीड़ित की गांठ का मेडिकल परीक्षण किया। जिसके बाद ऑपरेशन के लिए तैयारी की गई। टीम ने थायरॉयड गांठ ग्रसित पीड़ित का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन प्राचार्य डॉ एस के राठौर की देखरेख में हुआ। जिसमें ईएनटी विभाग के डॉ.रतिभान सिंह और एनेस्थीसिया विभाग के डॉ.अनिल कुमार व डॉ. अभिषेक, स्टॉफ नर्स शांति, शोभा, अंजलि, नीतू और वार्ड बाय पवन का सहयोग रहा |