उरई | जिला सहकार भारती के तत्वावधान में सहकारिता सप्ताह के 71 वें संस्करण का भव्य आयोजन कालपी रोड स्थित पाठक टावर में किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री अरविंद दुबे व पूर्व सीबीआई जज शिवपाल सिंह, सतीश चन्द्र कठेरिया, अंचल अडजरिया, श्रीकान्त शर्मा ने भारत माता के चित्र पर पुष्पाहार, दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत नव नियुक्त जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र द्विवेदी ने सहकारिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते सभी से सहकारिता आन्दोलन को और प्रभावी बनाने के विचार एवं सुझाव मांगे | उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है जिसके निमित्त सहकार भारती ने सहकारिता के संदेश को जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया है । उन्होंने कहा सहकारिता समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री अरविंद दुबे ने बताया कि सहकारिता को समाज में और कैसे सशक्त बनाया जाए इसके लिए सहकारिता कार्यकर्ता का निर्माण, सदस्यता अभियान, संपर्क, प्रवास, के साथ साथ अभ्यास वर्ग, कार्यशाला, प्रशिक्षण कार्यक्रम भी कराये जायेंगे । प्रदेश मंत्री सतीश चन्द्र कठेरिया ने कहा कि सहकारिता की शुद्धि ,वृद्धि करना और सहकारिता में पारदर्शी वातावरण तैयार करना ही सहकार भारती का प्रमुख उद्देश्य है। मिल जुलकर कार्य करना और सहकार संगठन को खड़ा करना और हर लड़ाई में आगे रहना व बेरोज़गारी दूर कैसे हो यह भी सहकारिता के माध्यम से करना होगा ।उत्तर प्रदेश में सहकारिता का अच्छा वातावरण है। वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत शर्मा ने कहा कि समाज के हर वर्ग को सहकारिता के माध्यम समृद्ध बनाने की कोशिश होनी चाहिए कैसे । डॉ स्वयं प्रभा दुबे ने कहा मातृ शक्ति के द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक कार्य किये जाए जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके । पूर्व सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने कहा सहकारिता का लक्ष्य सभी का उद्धार है, केंद्र सरकार ने भी इस पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए सहकारिता मंत्रालय का अलग से गठन किया है जिसके तहत भारत सरकार के सहकारिता मंत्री अमित शाह किसानों, मजदूरों, उद्यमियों को सहकारिता आन्दोलन से जोड़ रहे हैं ताकि उनके आर्थिक स्तर को उन्नत किया जा सके विभाग संयोजक अंचल अडजरिया ने कहा केन्द्र की मोदी सरकार सहकारिता के को ले कर काफी गंभीर है | उन्होने जानकारी दी कि 25 से 30 नवंबर को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें103 देशों के प्रतिनिधि शामिल होन्गे | नव नियुक्त जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि वे शीघ्र ही सहकारिता मंत्री से मिल कर उनसे सहकारिता के क्षेत्र में व्याप्त समस्यायों के निराकरण का आग्रह करेंगे । प्रदेश मंत्री सतीश चन्द्र कठेरिया ने सहकार भारती के अभियान के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला | । कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रेम कुमार पाठक पूर्व एसबीआई मैनेजर व रजनी परिहार ने किया। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी डॉ प्रशांत निरंजन व अन्य गणमान्य मौजूद थे।