उरई. जिला एकीकरण समिति के तत्वावधान में आयोजित सभा में समाज़ के विभिन्न घटकों के बीच सौहार्द को मजबूत करने पर बल दिया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी दोनों सरकारें सबका साथ सबका विकास के नारे के तहत बिना भेदभाव के हर जाति, धर्म के गरीबों को उनके उत्थान के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्प है. भाईचारे के पैगाम को अमली रुप देने का इससे सशक्त कदम कोई दूसरा नहीं हो सकता.
बजरिया स्थित मदरसा अरबिया रहमानियां में आयोजित इस सभा की अध्यक्षता हाफिज वली मोहम्मद ने की. संचालन करते हुए मदरसा के प्रबंधक अयूब अंसारी ने कहा कि मदरसों में नेकी की तालीम दी जाती है जिससे देश को अनुशासित नागरिक मिलते हैँ. इसलिए सरकार मदरसों की सरपरस्ती करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए यह सोच कर इमदाद करे इससे समाज़ की बड़ी भलाई होगी.लोक गायिका गरिमा पाठक ने एक सुरीला गीत गा कर माहौल में मधुरता घोल दी.
वयोवृद्ध अधिवक्ता नसीरुद्दीन एडवोकेट ने कहा कि मिली जुली संस्कृति भारत की सबसे बड़ी पहचान है. इसे संजो कर रखने की जरूरत है. इसरार मोहम्मद, रफीक भाई, माजिद भाई, साजिद, राजू सभासद आदि ने भी विचार प्रकट किये. जिला पंचायती राज अधिकारी विकास कुमार और जिला समाज़ कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने अपने अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी. लक्ष्मण दास बाबानी, बिटोली देवी, डॉ नरेश वर्मा, संतोष प्रजापति, महेन्द्र भाटिया आदि गणमान्य भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम संयोजक अलीम सर और शान्ति स्वरुप माहेश्वरी ने आभार जताया.