जालौन-उरई । तीन दिन पूर्व ऐदलपुर के पास बिनौरा के खेतो में शनिवार की देर शाम अधेड़ व्यक्ति का शव रक्त रंजित अवस्था में पड़ा मिला था। दो दिन बाद भी अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास लापता हुए व्यक्तियों की जानकारी कर रही है।
तीन दिन पूर्व शनिवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एदलपुर सिहारी के बीच बिनौरा हार में मातादीन के खेत में लगभग 42 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव रक्त रंजित अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके शरीर व नाक पर चोटों के निशान थे। वहां से निकल रहे किसानों ने शव पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस व चुर्खी पुलिस को दी थी। कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था। कोतवाली पुलिस लगातार शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। लेकिन तीन दिन बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि गांव के आसपास लापता लोगों के बारे में जानकारी की गई है लेकिन ऐेसी कोई जानकारी नहीं मिली है। अब पुलिस आसपास के थाने में लापता हुए व्यक्तियों की जानकारी कर रही है ताकि शव की शिनाख्त कराई जा सके। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।