उरई | थाना पुलिस की शिथिलता और कमजोर कार्यशैली के कारण अराजक तत्वों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं जिसकी बानगी एक गाँव में एक ही रात में तीन घरों के ताले तोड़ कर बड़े पैमाने पर जेवरात , नकदी की चोरी के रूप में सामने आई |
बताया गया है कि केलिया थाणे के खैरी गाँव में बीती रात चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़ डाले | क्षेत्राधिकारी डॉ अर्चना सिंह ने बताया कि खैरी में पुलिस से बेख़ौफ़ चोरों ने ठाकुरदास कुशवाहा , वीरेन्द्र कुशवाहा और चैतन्य पचौरी के घर के ताले रात लगभग 2 बजे चटका दिया और तीनों ने जो भी जेवर , पूंजी जोड़ कर रखी थी पूरी ताड लार ले गए | सुबह आँख खुलने पर पीड़ित परिवारों को अपने घर में हुए सत्यानाश का पता चला तो उन्होंने थाना पुलिस को खबर की | थाना पुलिस ने मौके पर आ कर पड़ताल करने और घटना स से सम्बंधित स्थलों का नक्शा बनाने की खानापूर्ति कर लम्बी तानी | सी ओ ने बताया कि एस पी के निर्देश पर चोरी का पता लगाने के लिए टीमें गठित कर दी गयी है | जल्द ही इन चोरियों का अनावरण हो जाएगा |
बताया जाता है कि गाँवों में पुलिस गश्त ठप्प है | अराजक तत्वों की निगहबानी के नाम पर सुराग्रशी में भी एस ओ की कोई दिलचस्पी नहीं दिखती | पुलिस के सरोकार क्षेत्र में हो रहे नशीले पदार्थों के व्यापार और जुआ के फदों का दैनिंदनी हिसाब लेने तक सीमित हैं जिससे चोर , बदमाशों को अपने हाथ दिखने की हिम्मत होने लगी है |