back to top
Wednesday, December 4, 2024

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

Date:

Share post:

 

 

उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान में मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  के रूप में पधारे सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री शालिनी वर्मा, विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष  श्रीमती गिरिजा चौधरी,  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राजेश चंद्र पांडेय, महाविद्यालय की आइक्यूएसी संयोजिका प्रोफेसर अलका रानी पुरवार एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया l उद्बोधन के प्रारंभ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश सचिव सुश्री शालिनी वर्मा ने छात्राओं को डर के आगे जीत का विश्वास दिलाते हुए उन्हें आश्वस्त किया तथा कहा कि आज विद्यार्थी परिषद छात्रों की आवाज बन गया है l परिषद् द्वारा छात्राओं को साहसी बनाने की आवश्यकता को समझते हुए उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर मिशन साहसी कार्यक्रम देश भर में चलाया जा रहा है   l उन्होंने नारी शक्ति पर हो रहे दुराचार पर कुठाराघात करते हुए नारियों को सजग रहकर मजबूती से लड़ने, आत्मरक्षा प्रशिक्षण गुर को सीखने एवं साहसी बनने का आवाहन किया l सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  मिशन साहसी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार भी नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए कृत संकल्प हो कर कार्य कर रही है | सरकार नारी वर्ग के सम्मान, साहस एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए कोई कसार नहीं छोड़ेगी   l उन्होंने बताया कि आज बेटियां हर क्षेत्र में साहस दिखा रहीं है  और अपनी अलग पहचान बना रहीं  हैं l उन्होंने बेटियों की सुरक्षा एवं शिक्षा के लिए सरकार के  संकल्प की  सराहना की l प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह ने मिशन साहसी कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि  विगत एक माह से जनपद में अध्यनरत विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा दिया जा रहा है तथा उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत उनके उत्साह वर्धन हेतु  प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जा रहे हैं  l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दयानंद वैदिक कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडेय ने मिशन साहसी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए आत्मरक्षा के प्रशिक्षण को उनके लिए बेहद सार्थक बताया  l उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि गणों का धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया l मिशन साहसी कार्यक्रम के इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से पधारी छात्राओं को प्रशिक्षित छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर प्रदर्शन के माध्यम से सिखाये  l कार्यक्रम का कुशल संचालन अभय दुबे द्वारा किया गया l मिशन साहसी कार्यक्रम के इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी गण, विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक गण ,कर्मचारी गण एवं विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं उपस्थित रहीं  l

इस दौरान विभाग संयोजक अभय दुबे, कार्तिक पालिवाल , आलोक त्रिपाठी, ओम् ठाकुर , ऋषभ ,अमन , सहयोग , नितिन तिवारी ,अल्शिफ़ा , आदि कार्यकर्ता रहे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिजली विभाग का एक किलोमीटर तार चोरी,अधिकारियों को होश नहीं

माधौगढ़-विधुत विभाग का कैलोर से लेकर जमरेही मौजे तक खंभो से विधुत तार चोरी हो गया,बल्कि खम्बे भी...

शेल्टर हाउस के कैमरे बंद मिलने पर डीएम ने लताड़ा

उरई | जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कल देर शाम आश्रय गृह (शेल्टर हाउस) का औचक निरीक्षण किया।...

ईवीएम को लेकर इतनी हाय-तौबा क्यों

-राधा रमण मंगलवार को भारतीय संविधान दिवस के दिन कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान रक्षा...

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...