cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। इस्लाम बराबरी भाईचारा और अमन चैन का पैगाम देने वाला मजहब है। यह बात जश्न मीलादुन्नबी के उपलक्ष्य में अधिवक्ता भवन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही। युवा अधिवक्ता आफताब अहमद के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार श्रीवास्तव ने की। इसमें मानव धर्म को मजबूत करने और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों को पस्त करने का संकल्प लिया गया। पूर्व मंत्री अकबर अली, यज्ञदत्त त्रिपाठी, मंजूर अहमद, यूसुफ इस्तिहाक, कमर अहमद, मुहम्मद रियाज, जिला शासकीय अधिवक्ता प्रमोद वर्मा, गोविंद सिंह गुर्जर, अरविंद गौतम चच्चू, बृजेंद्र मयंक कोंच, रतनदीप तिवारी, महेश दुबे, दयाराम अहिरवार तथा कर्मक्षेत्र अवस्थी आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे।

Leave a comment