23orai13कोंच-उरई। कल होने वाले मुस्लिम पर्व ईद मीलादुन्नवी के जुलूस को लेकर लगभग रोज ही आयोजन कमेटी के लोग तैयारियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं, जारी तैयारियों के बीच लगभग पूरे नगर में सड़कों के किनारे हरे परचम लगाये गये हैं।
मोहिसिने इंसानियत पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे विलादत (जन्मदिवस) ईद मीलादुन्नवी के मौके पर कल गुरूवार को पूरी शानो शौकत के साथ मनाया जायेगा। इस मौके पर निकाले जाने बाले जुनूसे मोहम्मदी को लेकर जारी तैयारियों के बीच कस्बे की सड़कों गलियों में गजब की सजावट की गई है, सड़कों के किनारे हरे परचम लगाये गये हैं और पोस्टरों वैनरों की भरमार की गई है। आयोजन कमेटी तंजीम गुलामाने मुस्तफा के सदर हाफिज अताउल्ला खां गौरी ने कमेटी की बैठक में बताया है कि बाद नमाज जौहर दिन में एक बजे मस्जिद जीनतुल इस्लाम तिलकनगर से कमेटी के जेरे एहतमाम व जेरे कयादत में जुलूस उठाया जायेगा जिसे एसडीएम संजय कुमार सिंह हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस दौरान हामिद हुसैन कादरी, हाजी मोहम्मद अहमद, हाजी सेठ नसरूल्ला, सेठ मुमताज, हाजी रहम इलाही कुरैशी, नन्नू कुरैशी, मोहम्मद शरीफ, अशफाक गौरी, शकील मकरानी, काजी फहीम, सईद अहमद खन्ना आदि मौजूद रहे।

Leave a comment