उरई। केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार) एवं वीरांगना झलकारी बाई सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इन्दिरा नगर के जवाहर लाल नेहरू विद्यालय में श्रमिक शिक्षा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा.वीवी आर्या ने कहा कि अगर मां का स्वास्थ्य अच्छा है तो आने वाली पीढ़ी का भी स्वास्थ्य निश्चित रूप से अच्छा होगा। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई, कल्पना चावला का उदाहरण देते हुए कहा कि महिलायें सदैव समाज में उल्लेखनीय योगदान करती हैं।
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के जिले में स्थापित अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डा.प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि शिक्षित महिलायें ही परिवार का संचालन करते हुए बच्चों को संस्कारित शिक्षा दे सकती हैं। इग्नू के माध्यम से महिलायें दूरस्थ पद्धति के आधार पर अपने को बेहतर शिक्षा से सुसज्जित करने का प्रयास करें। केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह चंदेल ने बोर्ड द्वारा श्रमिकों के परिवारों को शिक्षित करने और स्वरोजगार के लिये चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
किसान क्लब फेडरेशन उत्तरप्रदेश के समन्वयक रवीन्द्र सिंह परमार ने आईडीबीआई बैंक द्वारा संचालित जन धन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना आदि के बारे में अवगत कराया। वरिष्ठ साहित्यकार देवीदीन दयाल ने समाज में महिलाओं के सम्मान हेतु सभी लोगों से मिलकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस समाज में महिलाओं को बराबरी का अधिकार प्राप्त कराया जाता है वही समाज आगे बढ़ता है। कार्यक्रम के आयोजक डालचन्द्र ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती शांति राजपूत, श्रीमती रेनू लता वर्मा, प्रियंका, सरस्वती, संतोषी, अर्चना, सावित्री, सीमा आदि महिला प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।








Leave a comment