24orai01 24orai02

उरई। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सललल्लाहों अलैह वस24orai03ल्लम का यौमे पैदाईश इस्लाम के आदर्शों के अनुरूप सच्ची राहों की हिमायत व सद्मार्ग पर अग्रसर रहने के संकल्प के साथ मनाया गया।
बुधवार सायंकाल प्रारम्भ होते ही घरों को रोशनी से जगमगा दिया गया। कबीरनगर के इमाम चौक पर बाकायदा घी के दिये जलाकर चरांगा किया गया। मुमताज खान ने आयोजक के तौर पर आने वाले जायरीन का इस्तिकबाल किया। मौलाना शफीक कादरी ने खिताब में कहा कि पैगम्बरे इस्लाम, तमाम जहान, तमाम कौमों, तमाम मख्लूक के लिये रहमत हैं, आपके किरदार से प्रेरणा लेकर इ्सान बुलंदी पाता है। हम इस अजीमतर रहमत क शुक्रिया अदा करने को ये खुशियां मना रहे हैं। कादरी ने कहा कि सरकारें मदीना का पैगाम मोहब्बत है, अमल दुखियों की खैरख्वाही और पैगाम अम हैं लेकिन कुछ काली ताकतें छद्म इस्लाम का मुखौटा लगाकर दुनिया को जहन्नुम बनाने पर आमादा हैं जो लोग इन आतंकी ताकतों का प्रतिकार कर रहे हैं वहीं आका करीम हजरत मुहम्मद के आंसू पोंछ कर इबादत की जा सकती है। आतंक को ठुकराना ही इस्लाम के उसूलों पर डटना है। सारी रात मोमिनों ने मस्जिदों, दरगाहों और अपने घरों पर शब ए कद्र (रात्रि जागरण) किया। इस दौरान इबादतों, लंगर, चाय के सबील और जिक्र के सिलसिले जारी रहे। रात के आखिरी हिस्से में रजा ए मुस्तफा ने बाईक जुलूस निकाला। नारा ए रिसालत या रसूलल्लाह नारे तकवीर अल्लाह हो अकबर की सदाओं से आसमान गूंज गया। गुरुवार को 2 बजे नगर की लगभग तीस अन्जुमनों ने सामूहिक नेतृत्व में जुलूस मुहम्मदी निकाला। बजरिया से प्रारम्भ होकर जुलूस मच्छर चौराहा व दलगंजन सिंह तिराहा होते हुए बजरिया में ही संपन्न हुआ। जुलूस में हाफिज जब्बार, हाफिज जमील बरकाती, मौलाना शफीक कादरी, मौलाना शम्सुल कमर, शकील बेग रहमानी, हाफिज शाहिद, प्रोफेसर आईएम बेग, मु.आमीन खां, रजी उर रहमान कूंकूं, मास्टर मुहम्मद कवी, राजू सभासद, मुईन सभासद, नौशे ठेकेदार, नासिर उद्दीन एडवोकेट, अपना सगीर, कमर एडवोकेट, डाक्टर मुवीन अंसारी, इरशाद सेठ, सिराजुल हक, अलीम मास्टर, टिंकू सहारा, मु.मुही आजम, मैराज सिद्दीकी, रिहान सिद्दीकी, आशिक अली, जमाल अहमद बैटरी वाले, अलीम सिद्दीकी पत्रकार, यूसुफ अंसारी, अखलाक अंसारी, माजिद मास्टर, अकरम मुन्ना, नूरउद्दीन चिश्ती, फसीहउद्दीन, कमाल अहमद के अलावा मदरसों के संचालकों, बच्चों ने भाग लिया। मुस्लिमों को अन्य समुदाय के जिम्मेदार नागरिकों ने जुलूस में शरीक होकर बधाई दी।
जश्न ए चिराग मना
पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे बिलादत पर बुधवार की रात अथाई कबीर नगर में जश्न ए चिराग का आयोजन किया गया। जिसको रौशन करने के लिये मौलाना शफीक अहमद कादरी, हाफिज कारी मैराज और हाफिज जुनैद के साथ पहुंचे। इस दौरान जिले की तमाम चर्चित हस्तियां मौजूद रहीं। बताया गया है कि यह चिरागां पिछले 36 सालों से लगातार जलाया जा रहा है। इसमें पूरी रात बड़े देशी घी के 12 चिराग रौशन किये जाते हैं। इसका एहतमाम मोहम्मद मुमताज खान बरकाती व मोहम्मद शमी खान, मोहम्मद खालिक उर्फ शानू ने किया।
सबसे प्यारा नवी हमारा
पैगम्बर साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर अंजुमन फिदाईन रसूल के जैरे एहतमाम दारुल उलूम बरकाते मोहम्मदिया निकाला गया। जुलूस ए मोहम्मदी में तमाम मदरसे शामिल हुए। इसमें सबसे प्यारा नवी हमारा के तराने गाये गये। साथ ही साथ मुल्क के लिये वफादारी की कसमें भी खायी गयीं।
रामपुरा में भी निकला जुलूस ए मोहम्मदी
वारावफात का मुबारक त्योहार रामपुरा में भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाले गये जुलूस ए मुहम्मदी में बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी शिरकत की।

Leave a comment