उरई। अवकाश से वापस लौट रहे अपर जिलाधिकारी की गाड़ी महिला को बचाने के चक्कर में पलट गयी जिससे वे बाल-बाल बचे। खबर फैलने के बाद जिले के तमाम राजनैतिक पार्टियों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उनके पास कुशल क्षेम पूछने के लिये पहुंचे।
अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार की गाड़ी आज उनके अवकाश से लौटते समय कदौरा थाना क्षेत्र में बबीना के पास उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जब अचानक सामने एक महिला के आ जाने से चालक ने उसे बचाने के लिये गाड़ी को एक किनारे उतार दिया। नतीजतन असंतुलित होकर गाड़ी मौके पर पलट गयी।
इसके कारण गाड़ी के चालक को मामूली चोटें आयीं। हालांकि अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार एकदम सकुशल बच गये। अपर जिलाधिकारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पाकर कदौरा पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गयी। दूसरी गाड़ी की व्यवस्था करके अपर जिलाधिकारी को जिला मुख्यालय पर पहुंचाया गया।
उधर दुर्घटना में अपर पुलिस अधीक्षक के बाल-बाल बचने की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने से तमाम लोगों को इसकी जानकारी हो गयी। जिससे आज पूरे दिन पहले उनके आवास और इसके बाद कार्यालय में उनकी कुशल क्षेम पूछने और दीर्घायु की कामना करने के लिये आने वाली लोगों की भीड़ का तांता लगा रहा।








Leave a comment