उरई। कैलिया थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश की सीमा से लगे सुनसान इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक ग्रामीण को लूट लिया। पुलिस ने दावा किया कि इस सिलसिले में घटना के कुछ ही घंटों बाद दो लोग गिरफ्तार कर लिये गये हैं।
कैलिया थाना क्षेत्र में जगनपुरा, महेशपुरा रोड से सलैया की तरफ जाने वाले रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने कुसमरा निवासी अजीत पर हावी होकर उनके पास से नगदी व जेवरात छीन लिये। घटना की रिपोर्ट अजीत ने कैलिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी है। इसके बाद कैलिया पुलिस ने तत्काल आसपास के थानों में वायरलेस करा दिये। जिसके कारण नदीगांव थाना क्षेत्र में दो संदिग्ध आनन-फानन में गिरफ्तार कर लिये गये। पुलिस का दावा है कि इन बदमाशों ने अजीत से लूटपाट करने की घटना कुबूल की है।







Leave a comment