
रामपुरा-उरई। रानी के ताल के पास रखा ट्रांसफार्मर फुंका होने से एक सप्ताह से आधे कस्बे में विद्युत आपूर्ति ठप है। जिसके कारण प्रभावित आबादी बुरी तरह परेशान है। बिजली विभाग इसके बावजूद सुनवाई नहीं कर रहा।
बिजली के बिल वसूलने में सरकार ने जितनी तत्परता दिखाई है। लोगों को बेहतर आपूर्ति देने के मामले में वह उतनी ही ढुलमुल बनी हुई है। विद्युत ढांचे में सुधार के लिये करोड़ों रुपये प्रतिवर्ष फूंके जा रहे हैं। फिर भी जर्जर तार, टूटे पोल और खपत से बेहद कम क्षमता के ट्रांसफार्मर लगे होने की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। कस्बे में रानी के ताल के पास स्थापित ट्रांसफार्मर 200 केवीए क्षमता का है जबकि खपत इससे दूनी है। कई बार कस्बावासी यहां 400 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कराने की मांग कर चुके हैं लेकिन विभागीय अभियन्ताओं के कान में जूं नहीं रेंग पा रही। ओवरलोड की वजह से ही उक्त ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पहले फुंक गया था। जिससे रात में अंधेरा रहने के कारण चोरी और लूट की वारदातें होने का खतरा तो बढ़ ही गया है। आपूर्ति न मिलने के कारण पेयजल का भी संकट खड़ा हो गया है। बिजली विभाग संपर्क करने पर एक दो दिन इन्तजार और करो नया ट्रांसफार्मर जल्द ही रखवा दिया जायेगा। इस लालीपाप में पूरा एक हफ्ता लोगों को परेशान करते-करते गुजर चुका है। अब उनका धैर्य टूटने लगा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर 400 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर उक्त स्थान पर जल्द ही न रखवाया गया तो वे लोग बहरे प्रशासन को जगाने के लिये आन्दोलनात्मक कदमों का सहारा लेने को मजबूर होंगे।







Leave a comment