हाईप्रोफाइल सिक्योरिटी वाले सोलर प्लांट से चोरी

उरई। कालपी कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर में स्थापित सोलर प्लांट के उपकरण हाईप्रोफाइल सिक्योरिटी के बावजूद अज्ञात चोर चुरा ले गये। घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।
शाहजहांपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादन केन्द्र स्थापित किया गया है जिसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। अभी तक इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण नहीं हो पाया है। इसके लिये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वयं शाहजहांपुर आने की जानकारी जिला प्रशासन को भिजवा चुके हैं। जाहिर है कि इसी कारण उक्त सोलर प्लांट में हर समय भारी चौकसी बरती जाती है। बावजूद इसके गत दिनों इसमें से अज्ञात चोर चार सोलर मोड्यूल चोरी कर ले गये। इस घटना से अधिकारियों में खलबली मच गयी। सोलर प्लांट के सिक्योरिटी इंचार्ज रामजी सिंह की तहरीर पर उक्त मामले के लिये अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कालपी पुलिस ने गहन छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a comment