
पं. रामस्वरूप रावत मैमोरियल इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
पुरस्कृत हुये खेलों और पढाई में अव्वल आने बाले
कोंच-उरई। नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था पं. रामस्वरूप रावत मैमोरियल इंटर कॉलेज में तीन दिनों से जारी बार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आज समापन हो गया। समारोह आयोजित कर सफल प्रतिभागियों के अलावा पढाई लिखाई में अव्वल रहे बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के दौर में खेलों के प्रति लोगों का जबर्दस्त रूझान बढा है और खेलों में भी बेहतर भबिष्य बनाने के पर्याप्त अवसर हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्ति का चहुंमुखी विकास होता है और खेल भावना जन्म लेती है।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडा के प्रधानाचार्य पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मूलचंद्र निरंजन की अध्यक्षता एवं पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया के मुख्य आतिथ्य में संजोये गये समापन कार्यक्रम में वाग्देवी मां सरस्वती के चित्र पर पूजन कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई, कुंती तिवारी ने वाणी वंदना प्रस्तुत की और विद्यालय परिवार ने मंचस्थ अतिथियों कार्यक्रम अध्यक्ष, मुख्य अतिथि के अलावा बिशिष्टï अतिथियों की श्रृंखला में ओडी गुप्ता, देवेन्द्र द्विवेदी, श्रीकांत गुप्ता, डॉ. बाबूराम शर्मा, ओमशंकर अग्रवाल, धीरेन्द्र पटेल, पुरूषोत्तमदास रिछारिया, मोहम्मद अफजाल खान, नरोत्तम स्वर्णकार, ब्राह्मïण महासभा अध्यक्ष देवीदयाल रावत, महामंत्री अनुरूद्घ मिश्रा, संजय सिंघाल, लल्लूराम मिश्रा आदि का माल्यार्पण तथा बैज अलंकरण कर स्वागत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष मूलचंद्र निरंजन ने बच्चों को सीख देते हुये कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना सीखें और शिक्षक यदि उन्हें गढने में थोड़ी सख्ती भी दिखाता है तो उसे सहन करते हुये आगे बढना चाहिये क्योंकि शिक्षक की दी हुई सीख ही बच्चों का भबिष्य उज्वल बना सकती है। संस्था के संस्थापक विजय रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, आभार प्रधानाचार्य भगवानदास विश्वकर्मा ने ज्ञापित किया। संचालन शिक्षक ओमप्रकाश उदैनिया ने किया। इस दौरान अवधेश दीक्षित, संजय रावत, मनोज दूरवार, अमरेन्द्र दुवे, राहुल राठौर, धीरेन्द्र, ऋषि झा, नवनीत शास्त्री, मुकेश तिवारी, वीरेन्द्र अग्रवाल, राजू रिछारिया, सभासद महावीर यादव, पंकज तिवारी, दीपक शर्मा, राममोहन तिवारी, पुनीत निरंजन, विनीत मिश्रा, सचिन झा, ब्रजेन्द्र झा, आशीष मिश्रा, अमित तिवारी, अमित निरंजन, शिवम पटेल, सर्वेश कुशवाहा, साहबसिंह, अजित खरे, जगदीश कुशवाहा, पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा, ओमप्रकाश उदैनिया, प्रीतिसिंह, पूजा नामदेव, सीमा खरे, मोहिनी पटेल, ऋचा पटेल, अंकिता जैन, छाया झा आदि मौजूद रहे।







Leave a comment