
अटलजी का जन्मदिन धोखा दिवस के रूप में मनाया
उरई। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रोन्नत अनुसूचित जाति के शिक्षकों को रिवर्ट करने की कार्रवाई के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज दिनभर कोतवाली के सामने गांधी चबूतरे पर धरना देकर सभा आयोजित की गयी।
आयोजकों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस को धोखा दिवस के रूप में मनाते हुए यह आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता बीडी पराग ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में धर्मेन्द्रजी उपस्थित रहे। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर उत्तरप्रदेश सरकार ने बिना संवैधानिक प्रक्रिया को अपनाये अनुसूचित जाति के हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों को गैर कानूनी ढंग से पदावनत कर दिया है। जिसे सहन नहीं किया जा सकता। एबीएसएस के कुठौंद यूनिट प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने कहा कि इसी क्रम में दलित शिक्षकों को भी पदावनत करके अपमानित किया जा रहा है। यह दलित उत्पीडऩ का नया हथकंडा है। जिसको लेकर इस पूरे समाज को आरपार की लड़ाई लडऩी पड़ेगी। सलिलकांत श्रीवास, कैलाश नारायण गौतम, रघुवीर सिंह, शिवप्रसाद वर्मा, वीरेन्द्र कुमार सिंह, रामप्रकाश गौतम, अरविन्द कुमार, महेन्द्र कुमार वर्मा, ओमप्रकाश गौतम, रवीन्द्र कुमार, अंबिका प्रसाद, एलपी गौतम आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये।







Leave a comment