सफाई में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

जालौन-उरई। सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। साथ ही प्रत्येक सफाई कर्मी अपने क्षेत्र में समय से पहुंच कर साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रखे। उक्त निर्देश विकास खंण्ड के सभी क्षेत्र पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों की बैठक के दौरान एडीओ पंचायत ने दिए।
विकास खण्ड के सभी क्षेत्र पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों की बैठक लेते हुए एडीओ पंचायत अंगद सिंह कछवाह ने सफाई कर्मियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रखे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर संतराम, मंगल, मुकेश कुमार, नीरज सहाव, संतकुमार, सुरेश, राजू, लल्लू, योगेश सहित करीब एक सैकडा सफाई कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a comment