उरई। चैधरी चरण सिंह की जन्म तिथि पर आयोजित ‘एपीएल’ (एल्ड्रिच प्रीमियम लीग) मैच के चैथे दिन शक्ति टाईगर एवं मनमोहन ब्लास्टर के बीच खेला गया। जिसमें शक्ति टाईगर ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें मनमोहन ब्लास्टर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 109 रन बनाये। जिसमें कप्तान मनमोहन ने 46 रन एवं राघवेंद्र ने 31 रन का योगदान दिया। शक्ति टाईगर की ओर से पुष्पेंद्र ने 4 विकेट लिए। शक्ति टाईगर की टीम 110 रन का पीछा करते हुए 90 रन पर ही आल आउट हो गई। जिसमें मनमोहन ब्लास्टर की ओर से मनमोहन ने 6 विकेट लिए और मैन आॅफ द मैच रहे।
अभी तक हुए मैंचों में आशुतोष साइक्लोन 2 मैच जीतकर 20 अंक पाकर सबसे ऊपर है। रितुराज वार्यिर्स 10 अंक, अंकित कूल 10 अंक एवं शक्ति टाईगर 10 अंक के साथ तीनों टीम दूसरे पर हैं।
कल दो मैच दूसरे स्थान वाली टीम के बीच खेला जायेगा। इसके बाद फाइनल मैंच डे नाईट आशुतोष साइक्लोन और विजेता टीम के बीच होगा। उरई शहर के स्कूलों के इतिहास में पहली बार डे नाईट मैच का आयोजन होगा। इस आयोजन की तैयारी के लिए विद्यालय प्रशासन हर तरह से प्रयास कर रहा कि आयोजन यादगार रहे। आज के विजेता टीम एवं मैन आॅफ द मैच के मनमोहन को संस्था के उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी ने दिया। इस अवसर पर संस्थ की चेयरमैन सुविधा इटौरिया ने 31 दिसंबर को वार्षिक स्पोर्टस डे मनाने की घोषणा की। इस अवसर पर दिगविजय, विक्रम भदौरिया, आरके गुर्जर, प्रदीप गुप्ता, गोविंद त्रिपाठी, श्वेता अग्रवाल, नीरज, एसके दीक्षित, केके चतुर्वेदी रहे।







Leave a comment