cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। लूट की योजना बना रहे पांच बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर कदौरा पुलिस ने घेराबंदी कर दी जिसमें तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले एक बदमाश को पुलिस ने असलाहा सहित दबोच लिया।
कदौरा थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बड़ागांव में निरुल्ला नाम के व्यक्ति के घर बैठकर कुछ लोग लूट करने की योजना बना रहे हैं। सूचान मिलते ही कदौरा थानाध्यक्ष तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने हमराहियों के साथ मिलकर योजना बना रहे बदमाशों की घेराबंदी की। उसी दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर भाईजी, राहुल सिंह, विक्रम उर्फ भिक्खू ग्राम बड़ी भेड़ी थाना जलालपुर एवं निजाम निवासी अमरौंधा भाग जाने में कामयाब हुए। वहीं पुलिस ने रामकेश उर्फ मुकेश पुत्र सिददा निवासी बड़ागांव को पकड़ लिया जिसके पास से तलाशी के दौरान एक तमंचा व एक कारतूस बरामद करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई कर दी तथा भागे गये बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना प्रारंभ कर दिया है।

Leave a comment