0 झांसी जन महोत्सव में मुक्ताकाशी मंच पर होगी धनुष यज्ञ लीला
cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgकोंच-उरई। झांसी में जारी झांसी जन महोत्सव में कल का दिन कोंच रामलीला के नाम होगा, वहां मुक्ताकाशी मंच पर कोंच रामलीला को एक लीला का मंचन करने का जो न्यौता मिला है उसकी सारी तैयारियां कलाकारों ने पूरी कर ली हैं और कल बस द्वारा सभी कलाकार रवाना हो रहे हैं।
देश विख्यात कोंच की रामलीला मर्यादित और अनुष्ठानी है, यहां के रामलीला कलाकार आम जन हैं जो साल भर अपने अपने व्यवसाय में लिप्त रहते हैं लेकिन रामलीला दौरान वे इस रामलीला में समर्पित भाव से राम काज के निमित्त अपना बहुमूल्य समय देकर इसे संपादित करते हैं। बुंदेलखंड की हृदय स्थली झांसी में आजकल झांसी जन महोत्सव चल रहा है और वहां के आयोजक मंडल द्वारा कोंच रामलीला संचालन करने बाली मातृ संस्था श्री धर्मादा रक्षिणी सभा को न्यौता भेज कर एक लीला का मंचन करने का अनुरोध किया था जिसे उसने स्वीकार करते हुये तैयारियां शुरू कर दी थीं। कल 1 दिसंबर को इसका मंचन होगा जिसमें यहां के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। यह पहली बार है जब कोंच रामलीला को कहीं बाहर जाकर अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। रामलीला विशेषज्ञ रमेश तिवारी और निर्देशक नरोत्तमदास स्वर्णकार ने बताया है कि सभी कलाकारों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और कल गुरूवार को टीम झांसी रवाना होगी।

Leave a comment

Recent posts