0 ग्रामीण भ्रमण कर एसडीएम ने परखीं व्यवस्थायें
0 गरीबों को कम्बल भी बांटे
cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgकोंच-उरई। जिलाधिकारी रामगणेश के निर्देश पर तहसील व ब्लॉक के अधिकारियों ने बुधवार को ग्रामीण भ्रमण के तहत ब्लॉक कोंच के गांव कुदरा बुजुर्ग का दौरा कर गांव में व्यवस्थायें परखीं। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मचारी महीनों से गायब है जिस पर एसडीएम ने उक्त कर्मी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को आज निर्धारित मैन्यू के हिसाब से दूध नहीं दिया गया, मनरेगा की मजदूरी भी तमाम मजदूरों को नहीं मिलने की भी शिकायत सामने आई। इसके अलावा गांव के एक तालाब पर भी अबैध अतिक्रमण की बात सामने आई जिस पर उन्होंने संबंधित लोगों के खिलाफ समुचित कार्यवाही कर अतिक्रमण हटवाने के लिये संबंधित को निर्देश दिये। गांव में उन्होंने दर्जन भर गरीबों को कम्बल भी बांटे।
शीतकालीन भ्रमण के तहत बुधवार को एसडीएम संजयकुमार, तहसीलदार जितेन्द्रपाल, ब्लॉक कोंच के बीडीओ बब्बन राय सहित तमाम अमला कुदरा बुजुर्ग में पहुंचा। एसडीएम ने स्कूलों का निरीक्षण किया तो पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मेन्यू के मुताबिक बच्चों को दूध नहीं बांटा गया था, इस पर उन्होंने शिक्षा विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में तमाम समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया जिसमें सफाई कर्मी की बेलाग गैरहाजिरी पर एसडीएम ने संबंधित विभाग को उक्त कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तालाब पर बलात् अतिक्रमण को भी उन्होंने गंभीरता से लेकर अतिक्रमण सख्ती के साथ हटवाने के निर्देश दिये। गांव में लगे 19 हैंडपम्प में 4 खराब मिले जिन्हें ठीक कराने के निर्देश दिये गये। पट्टेधारकों के पास कब्जे उपलब्ध हैं, इंदिरा और लोहिया आवासों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इसी दौरान गांव के अति गरीब दर्जन भर लोगों को कम्बलों का भ्ज्ञी वितरण किया गया। इस दौरान पंचायत अधिकारी विपिन गुप्ता, राजस्व निरीक्षक कृष्णपाल सिंह, लेखपाल रामविहारी राठौर, ग्राम प्रधान किशोरसिंह गुर्जर, कोटेदार संगीता, मंजोले, शाहरूख, ज्ञानसिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts