0 टैंपों, टैक्सी एशोसिएशन की मांग
उरई। सुभाष चंद्र बोस टैंपों, टैक्सी एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज टैंपों चालकों के साथ कलैक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए नगर में टैंपों स्टैण्ड स्थापित करने की मांग जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर की।
एशोसिएशन के अध्यक्ष मैराज सिददीकी के नेतृत्व में ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा हर टैंपों से 360 रुपये का सालाना टैक्स वसूला जा रहा है फिर भी पालिका परिषद ने टैंपों स्टैण्ड की व्यवस्था नही की है। इस कारण मनचाही जगह पर टैंपों खड़ा करने पर पुलिस से टैंपों चालक का उत्पीड़न भी होता है और यातायात व्यवस्था भी बिगड़ती है।
एशोसिएशन के नेताओं ने ई-रिक्शा संचालन के खिलाफ भी अपनी भड़ास निकाली। मैराज सिददकी ने कहा कि ई-रिक्शा भी रजिस्ट्रेशन और परमिट के बाद ही चलने चाहिए। साथ ही उनका रूट भी निर्धारित करना चाहिए। जिलाधिकारी ने उनकी मांग से सहमति प्रकट करते हुए अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार को टैक्सी स्टैण्ड की व्यवस्था के लिए नगर पालिका परिषद के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, नफीस आलम एडवोकेट, आॅडीटर कुलदीप गौर, चंद्रप्रकाश, रामकुमार, हरीराम, नारायण दास, टिंकू परिहार, गेंदालाल, राजेश, राजकुमार वर्मा आदि टैंपो चालक ज्ञापन देने में शामिल थे।







Leave a comment