30orai06सिरसा कलार-उरई। पुलिस ने वध के लिए ले जाये जा रहे 7 बछड़े मुक्त करा लिये इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सिरसा कलार थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह राठौर को क्षेत्र में गौकशी की गतिविधियों के फलने-फूलने की जानकारी मिली थी। उन्होंने कार्यभार संभालते ही इसकी सुरागरशी शुरू कर दी। नतीजतन आज उन्हें पुख्ता सूचना मिली जिसके आधार पर तरसौर गंधा के पास वध के लिए इकटठे मवेशियों को उन्होंने छुड़ा लिया। मौके से चार लोग राजू खां निवासी सिरसा कलार, गुड्डू उर्फ महेंद्र, अनवार खां व गोविंद कुमार रंगे हाथों पकड़े गये जिनका पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया है।

Leave a comment

Recent posts